चंदौली, अगस्त 21 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने पांडेयपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पांडेयपुर कस्बा से बबुरी थाने तक के लिए प्रतिरोध मार्च निकला। लेकिन पुलिस ने बीच में ही प्रतिरोध मार्च की रोक दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कृष्णमुरारी शर्मा के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए। इस दौरान सीपीआईएम के राज्य कमेटी सदस्य गुलाब चन्द ने कहा कि हॉस्पिटल की लापरवाही से इलाज के दौरान कुछ माह पूर्व निशा बियार की मौत हो गई। आरोप लगाया कि घटना के दिन से ही बबुरी पुलिस का रवैया इस मामले में संदिग्ध है। यदि हॉस्पिटल संचालक की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। जिला सचिव शम्भुनाथ ने कहा कि आज लोकतन्त्र में भी पुलिस आंदोलन प्रदर्शन करने, अपनी बात क...