लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- कस्ता में सील अस्पताल को बिना अनुमति खोल कर फिर से ओपीडी संचालित करने के आरोपों के चलते सीएचसी अधीक्षक की तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल संचालक सीतापुर जिले का रहने वाला है। सीएमओ के आदेश पर गठित टीम ने 22 अक्टूबर 2024 को कस्ता ममरी मार्ग पर संचालित निजी अस्पताल शिफा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। टीम ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन सहित आवश्यक दस्तावेज मांगे थे। जो मौके पर उपलब्ध नहीं कराएं गए थे। साथ ही अस्पताल में मिली तमाम खामियों के चलते संचालक को नोटिस जारी करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया था। फिर से अस्पताल संचालक की लगातार सूचनाएं मिलने पर 29 जुलाई को टीम ने दोबारा अस्पताल में छापेमारी की गई। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि बिना अनुमति सील अस्पताल को फिर से संचालन ...