पीलीभीत, सितम्बर 20 -- गर्भवती भैंस का उपचार करने के लिए पशु चिकित्सक ने प्राइवेट कर्मचारी को ग्रामीण के घर भेज दिया। गलत उपचार से गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। इसकी शिकायत लेकर जब ग्रामीण अस्पताल गया तो आरोप है कि पशु चिकित्सक ने डंडा लेकर ग्रामीण को दौडा दिया। मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मढाखुर्द कलां के रहने वाले सुरेश कुमार की भैंस गर्भवती थी। उपचार के लिए वह गांव के ही पशु चिकित्सालय गए थे। आरोप है कि वहां मौजूद चिकित्सक ने खुद न जाकर गांव पटिहन के एक प्राइवेट कर्मचारी को भेज दिया। इससे गर्भ में ही गलत उपचार से बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि जब इसका विरोध करने के लिए पशु चिकित्सालय पर गया तो वहां मौजूद चिकित्सक राजकुमार आग बबूला हो गया। उसने डंडा लेकर दौडाया और अवशब्द कहे। उनके साथ...