पटना, नवम्बर 27 -- फुलवारीशरीफ स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदर्श अस्पताल के विकास समिति की 55वीं बैठक बुधवार को आयोजित की गई। क्षेत्रीय निदेशक निरंजन कुमार ने बैठक में कई महत्वपूर्ण सलाह दिये गए और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। अस्पताल हित में लंबित टेंडरों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। क्षेत्रीय निदेशक ने सलाह दी है कि ईएसआईसी द्वारा संचालित परिवहन व्यवस्था में टोकन सिस्टम होनी चाहिए ताकि पात्र लोग ही लाभ उठा पाएं। अस्पताल की सभी सुविधाओं की जानकारी डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए। अस्पताल के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी लगाया जाए। बैठक में डॉ.विजय कुमार केसरी, डॉ.सियाराम शर्मा, पीके अग्रवाल, डॉ.विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...