रांची, मार्च 1 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के डोकाटोली गांव निवासी शिवदत्त महतो की 27 वर्षीय पत्नी उमा देवी की शुक्रवार की रात अस्पताल ले जाने दौरान रास्ते में मौत हो गई। उमा देवी की मौत पर उसके पिता रातू थाना क्षेत्र के चिपरा निवासी तुलसी महतो ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी को गर्भवती रहने पर ज़बरदस्ती लिंग जांच कराने और उसके बाद गर्भपात कराने के कारण मौत होने की बात कहते हुए नगड़ी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी मिलने पर नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस संबंध में तुलसी महतो ने नगड़ी थाने में दर्ज कराए गए केस में बताया कि उसने बेटी उमा देवी की शादी चार वर्ष पूर्व 2021 में नगड़ी के डोकाटोली निवासी शिवदत्त महतो से की थी। शादी के एक वर्ष बाद उसे एक बेटी हुई। बेटी होन...