बागेश्वर, जुलाई 12 -- बागेश्वर। जिला अस्पताल को जाने वाले मार्ग पर इन दिनों आवारा जानवरों का खतरा बढ़ गया है। सुबह से लेकर शाम तक जानवर इसी मार्ग पर रहते है। जानवरों से जहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है वहीं वाहनों से टकराकर जानवर भी घायल हो रहे हैं। कई जानवर बीच-बीच में हिंसक हो रहे हैं। इससे राह चलते लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों ने नगर पालिका से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...