सीवान, मार्च 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से सिर्फ वार्ड व मोहल्ले के लोग ही परेशान नहीं हैं, बल्कि दुकानदार व राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। विशेषकर बरसात के दिनों में जलजमाव होने से इसका सबसे अधिक प्रभाव स्थानीय दुकानदार व फुटपाथी दुकानदारों पर पड़ता है। शहर के शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़ बरसात के दिनेां में झील की शक्ल ले लेता है। वहीं, शहर के सबसे व्यस्तम मार्गों में शामिल नगर परिषद के वार्ड 10 अस्पताल रोड में पकड़ी मोड़ गौशाला के सामने जलजमाव किसी एक दिन का नहीं बल्कि सालों भर की समस्या है। जलजमाव के एक बड़े क्षेत्र के आसपास चिकित्सकों के अस्पताल से लेकर सरकारी स्कूल तक है। यही नहीं, यहां से सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों की संख्या में राहगीर बस समेत अन्य चरपहिया वाहन पकड़ते हैं। सामने बड़े-बड...