सुल्तानपुर, दिसम्बर 4 -- दोस्तपुर, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह अस्पताल रोड पर बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। जिससे मुहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। तार के टूटते ही आसपास के घरों और दुकानों की बिजली गुल हो गई और आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम में शामिल मारुत और धर्मेंद्र समेत अन्य कर्मचारियों ने काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद तार को जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कराई। वहीं कस्बे के लोगों ने विभाग से पुराने और जर्जर तारों को बदलने की मांग भी उठाई है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...