विकासनगर, नवम्बर 27 -- अस्पताल रोड पर गुरुवार को आधे घंटे तक कई मरीज जाम में फंसे रहे। उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय जा रहे मरीजों के वाहनों को निकलने के लिए कहीं जगह नहीं मिली। बाद में स्थानीय व्यापारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, जिसके बाद मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया। नगर की अस्पताल रोड पर चलना लोगों के लिए दूभर हो गया है। वाहनों की बड़े पैमाने पर मार्ग से होने वाली आवाजाही के चलते दिनभर यहां रुक-रुक कर जाम के हालात पैदा होते रहते हैं। नगर का सरकारी अस्पताल और शिक्षा विभाग का ब्लॉक स्तरीय कार्यालय, टेलीफोन एक्सचेंज जैसे सभी कार्यालयों के लिए अधिकतर वाहन और लोगों की आवाजाही के लिए अस्पताल रोड ही मुख्य मार्ग है। इसके अलावा नगर के मार्केट का एक खास क्षेत्र होने के चलते भी यहां हर समय काफी भीड़ रहती है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाह...