आगरा, जुलाई 17 -- जिला असपताल मार्ग पर बना गड्ढा रोगियों, तीमादारों व आम लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जिला अस्पताल से जब किसी गंभीर घायल मरीज को रेफर किया जाता है तो इस गड्ढा में एंबुलेंस हिचकोले खाती है। इससे मरीज का दर्द और अधिक बढ़ता है। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हैं। मालूम होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया है। जिला अस्पताल के बाहर सड़क पर गहरा गड्ढा होने के कारण एंबुलेंस को हिचकोले खाने पड़ते हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। प्रतिदिन सड़क हादसे के घायल एवं प्रसूता महिलाओं को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया जाता है, जब इन गड्ढों में एंबुलेंस हिचकोले खाती है तो गर्भवती महिलाओं एवं सड़क हादसे के गंभीर घायलों का दर्द और अधिक बढ़ जाता है। यह स्थिति मरीजों के लिए और भी खतरनाक हो सकती है। गड्ढे...