साहिबगंज, जुलाई 15 -- साहिबगंज। आपके अपने अखबार दैनिक हिंदुस्तान में बीते 12 जुलाई को मेडिकल स्टोर संचालक पर गाली गलौज करने का आरोप शीर्षक से प्रकाशित खबर पर सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है। सीएस ने कहा कि मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है। खासकर प्रसव के लिए ऑपेरशन में इस्तेमाल होने वाले छोटे से लेकर बड़े समान तक परिजन को अब अस्पताल से ही मिलेगा। अगर कोई ऐसी दवा जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो अस्पताल मैनेजर मरीज को यह दवा उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि बाहर से दवा खरीदवाने के मामले में हस्तक्षेप करने वाली सहिया या कोई भी दूसरा व्यक्ति पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। अब सदर अस्पताल में आने वाले भोले भाले मरीजो की थोड़ी से मदद करके अस्पताल में दवा भेजने वाले कतिपय मेडिकल स्टोर की भी खैर नहीं है।...