मुंगेर, जुलाई 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन अभियान के तहत बुधवार को मॉडल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिला चिकित्सक डा. स्मृति सिंह द्वारा 70 गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच कर उचित परामर्श दिया गया। एएनसी जांच के दौरान 03 गर्भवती महिलाएं एचआरपी (हाई रिस्क प्रेगनेन्सी) से ग्रसित मिली। शिविर में पहुंची महिलाओं के लिए रिफ्रेशमेन्ट का प्रबंध अस्पताल द्वारा किया गया था। परिवार नियोजन काउंसेलर योगेश कुमार जांच शिविर में पहुंची महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधी परामर्श दिए। जांच शिविर में एचआरपी मिली महिलाओं को फालोअप के लिए 21 जुलाई को होने वाले एएनसी जांच में पुन: बुलाया गया। साथ ही समय समय पर खून जांच कराने की बात कही गई। जांच शिविर में इंचार्ज नर्स मधु के अलावा एएन...