खगडि़या, मार्च 19 -- गोगरी। एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में बंध्याकरण कराने पहुचे मरीजों को बेड की कमी रहने से वापस घर लौटना पड़ा। जिससे महिला मरीजों में काफी निराशा देखा गया। मंगलवार एवं शुक्रवार को अस्पताल में बंध्याकरण किया जाना है, लेकिन बेड की कमी रहने से कई महिलाओं को वापस लौटना पड़ा। अस्पताल सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को बंध्याकरण शिविर लगाया जाता है। शिविर में मात्र 30 महिलाओ का ही बंध्याकरण किया जाता है। जबकि ऑपरेशन कराने दर्जनों महिलाएं अस्पताल पहुंचती हैं, लेकिन बेड की संख्या कम रहने से वैसे महिलाओं का नाम रजिस्टर्ड कर बंध्याकरण करने का दूसरे दिन के शिविर में बुलाया जाता है। मरीजों को घर से सारी तैयारी कर अस्पताल पहुंचती है, लेकिन बंध्याकरण नही किए जाने पर जब घर वापस लौटने कहा जाता है तो मरीजो के चेहरे पर निर...