गुड़गांव, अगस्त 8 -- सोहना। स्थानीय नागरिक अस्पताल में रोगियों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। बीते दो दिन में 25 रोगियों का अल्ट्रासाउंड किया। स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रवासियों की वर्षों से की जा रही रोगियों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को पूरा कर दिया है। नागरिक अस्पताल में करीब एक माह पहले आई अल्ट्रासाउंड मशील की शुरुआत बुधवार को ट्रायल लेकर की गई। बुधवार को 3 रोगियों को अल्ट्रासाउंड किया गया। गुरुवार को ओपीडी पंजीकरण केन्द्र पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होने की सूचना दे दी गई। जिससे रोगियों को पंजीकरण के दौरान स्थानीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड होने की सूचना दी गई। उक्त सुविधा स्थानीय नागरिक अस्पताल में फ्री उपलब्ध कराई गई है। गर्भवती महिलाओं को होगा लाभ: प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को राज्य ...