सहरसा, नवम्बर 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह ने बुधवार को नप कार्यालय सभागार में सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने की। बैठक में एसडीओ आलोक राय, बीडीओ जयकिशन, नप ईओ रामविलास दास ने विधायक को फूल माला पहनकर व पाग चादर देकर सम्मानित किया। इस दौरान बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों से विधायक ने एक एक कर परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद विधायक ने मौजूद सभी पदाधिकारियों से उनके कार्य योजना की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में विधायक ने अनुमंडलीय अस्पताल के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल के बारे में काफी शिकायत मिल रह...