दुमका, दिसम्बर 10 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में हुई बहुचर्चित चोरी मामले को लेकर जिला प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में चार सदस्ययी जांच समिति का गठन किया है। यह समिति अस्पताल परिसर में हुई चोरी, सुरक्षा में हुई चूक, लापरवाही और इससे जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच करेगी। इधर उपायुक्त के निर्देश मंगलवार को टीम के सदस्यों ने एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में अस्पताल पहुंच मामले की जांच किया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और सुरक्षा में भारी लापरवाही को लेकर जाचं के लिए पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने कोविड अस्पताल प्रभारी को फटकार लगाई है। एसडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अस्पताल परि...