मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के नई कार्यकारी समिति की बैठक बुधवार को सिविल सर्जन सह अध्यक्ष डा.राम प्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक सह सदस्य सचिव, एसीएमओ सह उपाध्यक्ष, डा.राम प्रवेश, सदस्य देशी चिकित्सा पदाधिकारी डा.अनुज कुमार, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन मौजूद थे। नई गठित कार्यकारी समिति की पहली बैठक में अस्पताल संचालन संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अस्पताल संचालन में पाई गई खामियों को दूर करने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। साथ ही डीएम की अध्यक्षता में होने वाली शासी निकाय की बैठक में अस्पताल में खराब पड़े लाइट को नगर निगम द्वारा दुरूस्त कराने सहित अन्य मामलों को रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...