मधुबनी, अप्रैल 25 -- बेनीपट्टी। बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति पूरी तरह अलर्ट हो गया है। लू से पीड़ित मरीजों की इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बेनीपट्टी में अलग से 'हिट एण्ड वेव वार्ड खोल गया है। फिलहाल चार बेड लगाये गये हैं। जरूरत परने पर इसे बढ़ाया जाएगा। उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाएं, जांच एवं तत्काल जरूरत परने पर रेफर के लिए ऐंबुलेंश को जीवन रक्षक संसाधनों से पूर्ण अलर्ट मोड में रखा गया है। लू से पीड़ित मरीजों की इलाज के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित चिकित्सक को इस वार्ड के लिए अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विकास ने बताया कि इस लू भरी गर्मी मे आमजनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियां हो सकती है। स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि बनाये गये वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सा ...