औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। एसएनसीयू, लेबर रूम, आईसीयू, कोल्ड स्ट्रोक वार्ड, महिला व पुरुष वार्ड, इमरजेंसी तथा ऑपरेशन थिएटर सहित विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से भी बातचीत की। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि सदर अस्पताल औरंगाबाद में 10 बेड का कोल्ड स्ट्रोक वार्ड बनाया जाए। इसके आलोक में सदर अस्पताल में उक्त व्यवस्था कर दी गई है। इसका आकलन डीएम ने किया। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि वार्ड में 10 बेड, रूम हीटर, कंबल एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। डॉक्टरों ने कहा कि ठंड लगने पर शरीर की रक्त नालिकायें सिकुड़ जाती हैं,...