शामली, अक्टूबर 6 -- गत तीन दिन पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों पर लाठी डंडों से हमला करने के मामले में पुलिस ने चिकित्सकों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गत दो अक्टूबर को जिला संयुक्त चिकित्सालय में झगड़े के बाद दो मरीजों फुरकान और इरफान पुत्रगण नूरहसन को को भर्ती किया गया था। इसी दौरान इमरजेंसी में घुस एक व्यक्ति ने हाथों में लाठी डंडे लेकर भर्ती मरीजों पर हमला बोल दिया था। हालाकि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हमले को नाकाम करते हुए आरोपी को दबोच लिया था, लेकिन पुलिस के कब्जे से आरोपी भागने में कामयाब रहा था। जिला अस्पताल में हुए हमले के बाद उठे सुरक्षा के सवालों के बाद थाना आदर्शमंडी पुलिस ने एसपी के आदेश पर डा. अल्ताफ, फार्मासिस्ट दीपक कुमार अग्रवाल, रवि, गार्ड सोनू, अकिब की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकद...