हाजीपुर, सितम्बर 20 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल के एमसीएच में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. गुड़िया कुमारी ने बताया कि अभियान के तहत मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विशेष जांच शिविर में विशेष स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा महिलाओं को चिकित्सीय परामर्श के अनुसार सभी प्रकार के जांच कराई गई। प्रसव पूर्व जांच, अल्ट्रासाउंड, बीपी, सुगर समेत अन्य पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क कराया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान महिला मरीजों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...