देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्टेशनरी, कम्प्यूटर सह-उपकरण, सेनेटरी, कन्टीजेन्सी और वस्त्र-बिस्तर के टेंडर में नियमों और शर्तों में बार-बार बदलाव करने और अंतिम तारीख लगातार आगे बढ़ाने पर सवाल उठाए गए हैं। नौ फर्मों के संचालकों की ओर से प्राचार्य और उच्चाधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई गई है। फर्म संचालकों का कहना है कि कि बार-बार अंतिम समय में बदलाव से टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कॉलेज स्तर पर कई शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो रही है। उधर, कॉलेज से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरे नियम शर्तों के साथ की जा रही है। टेंडर प्रक्रिया में जो आपत्ति आती है, उसका निस्तारण करने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...