बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- सूरजमल जटिया सरकारी अस्पताल में स्थित सिटी स्कैन सेंटर के इंजार्च अभिषेक कुमार ने बताया कि विगत सोमवार को सीटी स्कैन मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसको इंजीनियर से आनलाइन ठीक कराया गया, लेकिन उसके बाद भी कभी-कभी समस्या बनी हुई थी। जिससे सीटी स्कैन करने में समय लग रहा था। मरीजों को परेशानी ना होने पाए। इसको ध्यान में रखते हुए गुरुवार रात को दिल्ली से इंजीनियर को बुलाया गया। देर रात मशीन में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया। शुक्रवार को सुचारू रूप से मरीजों का सीटी स्कैन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...