भागलपुर, जुलाई 6 -- सन्हौला थाना क्षेत्र के भगवानपुर मोड़ पर शनिवार की दोपहर एक निजी अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया। जनप्रतिनिधियों ने मामले को शांत कराया, इसके बाद मामला शांत हुआ। सभी अस्पताल कर्मी मौके से भाग गए। जानकारी के अनुसार, भगवानपुर के एक अस्पताल में एक मरीज को सुई लगायी गई, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में एक घंटे तक हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि धनकुंड थाना क्षेत्र के काठबनगांव निवासी इसराफील (22) पिता मो. जमील को पैर में जख्म (घाव) था। उसी का इलाज कराने के लिए परिजनों के साथ भगवानपुर मोड़ पर स्थित निजी अस्पताल में गया। परिजनों ने बताया कि वहां काम कर रहे एक कर्मी ने पीड़ित को सुई लगाई और कुछ ही देर में उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, इसके बाद उसकी मौत हो ...