हापुड़, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव भोवापुर निवासी युवक ने एक व्यक्ति पर अस्पताल में साझेदारी के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने न्यायालय की शरण में जाकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी संजीत यादव ने बताया कि एक युवक ने उससे एक अस्पताल में साझेदारी करने के लिए कहा। वह उसकी बातों में आ गया और उसको अलग अलग समय पर करीब पांच लाख से अधिक रुपये उसको दे दिए गए। पीड़ित ने जब उससे कार्य करने के लिए कहा तो आरोपी ने दो चार दिन करते हुए कई माह गुजार दिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसकी साझेदारी नहीं की गई है। पीड़ित ने पुलिस से इस मामले की कार्रवाई को लेकर तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो हो पाई। पीड़ित ने न्यायालय की शरण में जाकर कार्रवाई की गुहार लगाई। प...