फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार को आर्थो विभाग की ओपीडी मरीजों की भारी भीड़ से चरमरा गई। मरीजों का रेला उमड़ पड़ा। हालात ऐसे बने कि एकमात्र डॉक्टर पर चार सौ से अधिक मरीजों का बोझ आ गया। सुबह से शुरु हुई लाइन शाम छह बजे के बाद भी खत्म नहीं हुई। दर्जनों मरीज अपनी पर्ची हाथ में लिए घंटों बारी का इंतजार करते रहे। किसी के पैर में चोट थी, किसी को पुराना जोड़ दर्द, तो कोई दुर्घटना में घायल होकर पहुंचा था। जिला अस्पताल में आर्थो विभाग में इन दिनों डाक्टरों की कमी से मरीज हलकान हैं। प्रत्येक गुरुवार को डा. नितिन की ओपीडी होती है। जिनको दिखाने के लिये मरीजों की भीड़ पहुंचती है। जिससे डाक्टर भी परेशान हो जाते हैं। एक अकेले डाक्टर पर चार सौ मरीजों के देखने की जिम्मेदारी चुनौती साबित होता है। गुरुवार को उनकी ओपीडी के बाहर का न...