शामली, जून 13 -- शामली जिला अस्पताल में आखिरकार कोरोना जांच की शुरुआत हो गई है। संभावित कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। गुरूवार से जिला अस्पताल में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन अस्पताल में उमड़ रही भीड़ भी ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनौती बनी हुई। गुरूवार को जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों की कोरोना जांच की गई। जिसमें खांसी, नजला जुकाम, बुखार के मरीजों को पहली शामिल किया गया है। वही कोरोना जांच शुरू होने के पहले ही दिन अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके तीमारदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्थिति यह रही कि सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई ...