फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 29 -- कायमगंज, संवाददाता। स्थानीय सरकारी अस्पताल में लंबे समय से चली आ रही अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग आखिरकार पूरी हो गई। शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार की मौजूदगी में सांसद मुकेश राजपूत एवं विधायक डॉ. सुरभि ने फीता काटकर मशीन का विधिवत उद्घाटन किया। शुरुआत में चार प्रसूताओं का अल्ट्रासाउंड परीक्षण किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का जनता की सुविधा और स्वास्थ्य हित में बड़ा सहयोग रहा है, जिनके प्रयास से यह मशीन उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के सतत प्रयासों से वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनने से छूटे परिवारों से अपील की कि वे तुरंत अपना कार्ड बनवा लें, ताकि गंभीर बीमारी की स्थिति में उपचार...