बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों की जांच के साथ इलाज किया जाएगा। विशेष कार्याधिकारी ओएसडी डॉ. विनोद ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ डॉक्टर प्रतिभाग करेंगे। शिविर में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल ओपीडी का संचालन किया जाएगा। शिविर में नेत्र रोग विभाग, दंत रोग, नाक, कान, गला रोग, सर्जरी विभाग महिला रोग विभाग, अस्थि रोग विभाग, मनोचिकित्सा विभाग के अलावा अन्य विभागों के डॉक्टर जांच करेंगे। साथ ही ब्लड की जांच भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...