गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। मॉडल अस्पताल में लिफ्ट की सुरक्षा और बेहतर संचालन को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सोमवार 2 दिसंबर को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में प्रकाशित खबर 'मॉडल अस्पताल में लिफ्ट के इस्तेमाल से करें परहेज' के बाद अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हो गया है। रिपोर्ट में यह उजागर किया गया था कि अस्पताल परिसर में लगी लिफ्ट अभी केवल बिजली से संचालित हो रही है। उसे जनरेटर से कनेक्ट नहीं किया गया है। ऐसे में बिजली गुल होने पर लिफ्ट अचानक बंद हो सकती है, जिससे मरीजों और आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही यह भी सामने आया कि बच्चे लिफ्ट को खेल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे किसी हादसे की आशंका है। अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद ने बुधवार को बताया कि लिफ्ट के समीप सुरक्षा के लिए तीन शिफ्ट में कुल 9...