मिर्जापुर, मार्च 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। होली पर मारपीट व अन्य घटनाओं में घायल होने वालों के इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर ली गई है। अस्पताल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर में डाक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है। जिससे उपचार में किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। मंडलीय अस्पताल के सीएमएस डा. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि होली पर मारपीट व सड़क दुर्घटना की घटना अधिक आती हैं। ऐसे में इमरजेंसी में अचानक भीड़ भी जाती है। ऐसे में होली पर 13 मार्च की शाम से 14 की रात तक इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त डाक्टरों व कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। वर्तमान समय में इमरजेंसी में दो व ट्रामा सेंटर में शिफ्टवार डाक्टर तैनात रहते हैं, लेकिन होली को देखते हुए इमरजेंसी में अतिरिक्त दो डाक्टर व पांच कर...