रामनगर, अप्रैल 17 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर अस्पताल में पीपीपी मोड के तहत रखे गए कर्मचारियों ने रोजगार की मांग को लेकर गुरुवार को अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने विधायक दीवान सिंह बिष्ट को ज्ञापन देकर उन्हें रोजगार देने की मांग की। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नाराजगी जताकर पीपीपी मोड बहाली की मांग की है। अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि पीपीपी मोड के तहत कई लोगों को रोजगार दिया गया। पहाड़ से लेकर तराई तक के लोगों को बेहतर उपचार मिला। आरोप लगाया कि सरकार ने पीपीपी मोड से अस्पताल को हटा दिया, लेकिन उनके रोजगार की कोई व्यवस्था ही नहीं की। इससे कई लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। कहा कि सरकार संयुक्त चिकित्सालय में रोजगार दे या फिर पीपीपी मोड को सरकार बहाल करे। उन्होंने विधायक दीवान सिंह बिष्ट को ज्ञा...