आगरा, मई 29 -- जिला अस्पताल में रेफर स्लिप और मेडिकल रिपोर्ट के मामले में रुपये लिये जाने की शिकायत की गई। डीएम को शिकायत पत्र देकर ग्रामीण ने कार्यवाई की मांग की है। शिकायत पत्र पर डीएम ने जांच कराकर कार्यवाई का आश्वासन दिया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे बांकनेर गांव निवासी भूदेवी पत्नी पंकज कुमार ने डीएम को एक शिकायती पत्र दिया। इस शिकायती पत्र में भूदेवी ने बताया कि गत 26 अप्रैल की शाम उसके पति को कार सवार ने टक्कर मार दी थी। गंभीर चोट होने की वजह से उसके पति को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जा गया। जिला अस्पताल में रात में उपचार दिया गया। 27 अप्रैल की सुबह हालत गंभीर होने पर बाहर ले जाने की सलाह दी गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि, दोपहर करीब पौने दो बजे ड्यूटी पर रहे चिकित्सक धर्मेंद्र ने रेफर स्लिप के लिए परिजनों को बुलाया और वीरपाल क...