समस्तीपुर, मई 12 -- बिहार के समस्तीपुर में सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर अज्ञात बाइक सवार दो युवक एक युवती को रख वहां से फरार हो गये। दोनों लड़कों को भागते देख अस्पताल गेट के बाहर मौजूद गार्ड और लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों के वहां से फरार हो गये। इसके बाद लड़की को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उन लड़कों की तलाश में जुट गई है जो लड़की को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। बताया गया है कि लड़की ने विषाक्त पदार्थ खाया था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कर्मी के अनुसार मरने से पहले लड़की ने अपनी पहचान खुशबु कुमारी (18) बताया। वह विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी गंगा प्रसाद सिंह की पुत्री थी। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह भी पढ़ें- 11 हजार व...