पिथौरागढ़, सितम्बर 8 -- बेरीनाग। गणाई गंगोली के स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग उठाई है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कविता डोबाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी व सीएमओ को ज्ञापन भेजा। जिसमें क्षेत्र में चिकित्सकों के तैनाती की मांग उठाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...