रुडकी, अप्रैल 30 -- भगवानपुर के गांव डाडा पट्टी निवासी सुनील ने तहरीर दी कि उसकी पत्नी दो दिन पहले आजादनगर चौक स्थित एक अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची थी। आरोप लगाया कि कमरे में रखे उसके पर्स से 15 हजार किसी ने चोरी कर लिए। जानकारी मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। युवक ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...