मेरठ, अगस्त 14 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। हाल ही में अस्पताल में व्यापार मंडल सचिव की माता की मौत के मामले में कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि एक माह से ज्यादा का समय होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच पूरी नहीं की है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रजनी गुप्ता की मौत न्यूटीमा अस्पताल में सर्जरी करने वाले डॉक्टर की लापरवाही से हुई थी। सीएमओ को दिए ज्ञापन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशू शर्मा ने कहा कि यह जांच 24 घंटे में पूरी नहीं की गई तो पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल पीड़ित परिवार के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा। सरताज गाजी, मंजीत सिंह कोछड़, सनी गुप्ता, पीयूष वशिष्ठ, विजय राठी, सुमे...