शामली, सितम्बर 21 -- शामली। शहर स्थित हाईटैक अस्पताल में डिलीवरी को आई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने महिला चिकित्सक एवं स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिजनों ने मुकदमा दर्ज के बाद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के बड़ी माता मंदिर निवासी 37 वर्षीय अंजू पत्नी चुन्नी लाल गर्भवती थी। उपचार आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में सैनी चौक स्थित हाई टेक अस्पताल से चल रहा था। चिकित्सकों ने शुक्रवार को प्रसव का समय दिया था। परिजन शुक्रवार दोपहर तीन बजे उनको लेकर अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है भर्ती करने के बाद चिकित्सकों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और सांस नहीं आया। इसके बाद संचालकों ने रेफर कर दिया, जबकि महिला की मौत अस्पताल में ही हो चुकी थी। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मे...