हरदोई, सितम्बर 12 -- हरदोई,संवाददाता। हरदोई जिले में टड़ियावां थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर दहेज के लालच में मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पिहानी थाना क्षेत्र के धोबिया गांव निवासी रामआसरे ने अपनी पुत्री बेबी 25 वर्ष की 16 अप्रैल को टड़ियावां थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी धर्मेंद्र के साथ शादी की थी। पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी करने के लिए तीन बीघा जमीन बेच दी थी। दहेज में ससुराली जन बाइक की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। यह भी बताया की उसकी बेटी के ससुर बदले ने करीब 12:00 बजे फोन करके बताया कि आपकी पुत्री की हालत खराब है। ...