कन्नौज, जून 1 -- तिर्वा, संवाददाता। एक हफ्ते पहले निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही से छात्रा की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी होते ही एसडीएम, सीओ व कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए। उधर सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अस्पताल आ पहुंची। अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सीज कर दिया गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। औरेया के खग्गीपुर गावं निवासी गीता देवी (45) पत्नी दिनेश कुमार ठठिया थाना क्षेत्र के नौसारा गांव में अपने बहन के घर आई थी। यहां उसको बुखार आ गया। शुक्रवार को हालत गंभीर हुई, तो परिजन उसको लेकर तिर्वा कस्बे में स्थित केबीएम नर्सिंग अस्पताल में लेकर...