बांदा, नवम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता जिला अस्पताल में महिला से टप्पेबाजी करने वाले आरोपी को जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। तिंदवारी थानाक्षेत्र के विकास नगर निवासी रविकरन ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकास के मुताबिक, पत्नी सुनीता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम करीब पौने आठ बजे पत्नी के बेड के पास एक अज्ञात व्यक्ति आया। बोला दवा देनी है, इससे आराम मिल जाएगा। पत्नी के गले की माला जिसमें एक लाकेट भी था, वह निकाल लिया। पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर बबेरू रोड से आरोपी बच्चा उर्फ भोले पुत्र गज्जा प्रसाद उर्फ गजराज निवासी बिजली खेड़ा को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...