पूर्णिया, मई 26 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा में मरीजों के लिए बने बेड पर एक आवारा कुत्ता आराम करता मिला। आसपास के लोगों ने मोबाइल फोन पर इसे वीडियो में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। यह घटना उस समय सामने आई है जब एक व्यक्ति परिवार के इलाज के लिए इस स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे थे। उसने देखा कि बेड पर एक कुत्ता बड़े आराम से सो रहा है। उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लगभग दो मिनट के इस वायरल वीडियो में व्यक्ति द्वारा अस्पताल की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाया गया है। वही इस समय अस्पताल में मौजूद एक कर्मी ने बताया कि वह यहां का सीएचओ नर्सिंग स्टाफ हूं और कुत्ता हटाना उसका काम नहीं है। मामले पर छात्र राजद पूर्णिया के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ...