गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- यूपी के गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर मंगलवार शाम को बवाल हो गया। महिला का शव लेकर परिजनों ने तीन बजे जाम लगा दिया और डॉक्टर पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस के आश्वासन पर भी नहीं माने और तीन घंटे तक बांसगांव-माल्हनपार रोड जाम रहा। बाद में छह बजे के करीब पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल के जांच की सूचना दी है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बांसगांव के रावतपार निवासी ब्रह्मदेव की पत्नी गीता देवी (40) के पेट में दर्द होने की शिकायत थी। परिजनों ने माल्हनपार स्थित चंद सेवा आश्रम में 20 अक्तूबर को भर्ती कराए थे। डॉक्टर ने पेट में ट्यूमर की जानकारी देकर एक लाख रुपये खर्च में ऑपर...