रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 2 -- जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से भी बात की और अनेक मशीनों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को मिल रही सेवाओं तथा विभिन्न विभागों के कार्यों की जांच की। बिना पूर्व सूचना के किए गए निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करना है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत की। उनसे अस्पताल प्रबंधन, उपलब्ध सुविधाओं और उपचार व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। लोगों ने जिलाधिकारी को आमतौर पर अस्पताल की वर्तमान कार्यप्रणाली और सेवाओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...