सहारनपुर, जून 1 -- सहारनपुर। अब दोनों जिला अस्पताल के सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) सिर्फ दफ्तर में बैठकर काम नहीं करेंगे, बल्कि प्रतिदिन मरीजों के बीच जाकर अस्पताल की हकीकत जानेंगे और ये सब कुछ कैमरे में भी दर्ज होगा। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सीएमएस को दिन में दो बार अस्पताल का राउंड लेना अनिवार्य होगा और इसकी जानकारी वाट्सएप्प ग्रुप पर साझा करनी होगी। आदेशानुसार जिला अस्पताल व महिला अस्पताल के सीएमएस को सुबह 8 बजे ओपीडी शुरू होने से पहले और शाम/रात्रि में राउंड के दौरान ली गई सेल्फी और मरीजों के साथ संवाद की तस्वीरें एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करनी होंगी। इस ग्रुप की मॉनिटरिंग स्वास्थ्य महानिदेशक स्तर पर होगी। इस व्यवस्था का मकसद साफ है-अस्पतालों में वास्तविक सुधार, जवाबदेही ...