खगडि़या, सितम्बर 16 -- गोगरी। एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में मरीजो खिलाए जाने वाले भोजन में अंडा नही खिलाया जा रहा है। जिससे मरीजो के बीच असंतोष व्याप्त है। अस्पताल में मरीजों ने शिकायत की है कि आउटसोर्सिंग के तहत मरीजों को खिलाने वाले नास्ता एवं भोजन गुणवत्तापूर्ण नही दिया जाता है। मरीजों को सुबह में चाय, तीन पीस पावरोटी ही सिर्फ दिया जाता है। नास्ता में अंडा नही खिलाया जाता है। बताया गया कि अस्पताल में मरीजों की खिलाने वाले भोजन का मेन्यू चिपकाया गया है, लेकिन उसका पालन नही किया जाता है।रविवार की शाम में अस्पताल के प्रसूता कक्ष में भर्ती मरीजो ने बताया कि भोजन में मेनू का कोई पालन नही किया जाता है। दाल व सब्जी भी गुणवत्तापूर्ण नही खिलायी जाती है। बताया गया कि मरीज के साथ अस्पताल आए एटेंडेंट को खाना नही दिए जाने से रातभर उन्हें...