बदायूं, अक्टूबर 10 -- बदायूं। जिला अस्पताल में गुरुवार को तब हड़कंप मच गया जब भर्ती एक मरीज ने अचानक वार्ड में मौजूद लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में वार्ड का माहौल इतना बिगड़ गया कि मरीज और उनके परिजन इधर-उधर भागने लगे। झगड़ा कर रहे लोगों ने तत्काल यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। वार्ड में मौजूद एक तीमारदार ने बताया युवक अचानक उठा और बिना कुछ कहे गालियां देने लगा। हम समझ पाते इससे पहले उसने एक मरीज को धक्का दे दिया। जिला अस्पताल में लगे सुरक्षा कर्मी आए लेकिन उनकी मौजूदगी में भी वह मारपीट करने से नहीं रूका। दरअसल बिल्सी कोतवाली के जिनौरा गांव के रहने वाले सचिन शर्मा को बुधवार को तेज बुखार और मानसिक असामान्य व्यवहार की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह हिंसक हो गया। परिजनों का ...