कन्नौज, नवम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल का महिला आयोग की सदस्य ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों ने बाहर से दवाएं मंगाए जाने की शिकायत की। इस पर वह भड़क गई और सीएमएस को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अस्पताल से ही मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अस्पताल में तमाम अव्यवस्थाएं देखने को मिली। इस पर उन्होंने सीएमएस डॉ.सुनील कुमार सिंह को कड़ी हिदायत देते हुए व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से उन्होंने जानकारी ली तो मरीजों ने बाहर से काफी महंगी दवाइयां मंगाए जाने की शिकायत की। इस पर वह भड़क गई और ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई क...