सोनभद्र, नवम्बर 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों का चिकित्सकीय सहयोग नहीं करने, साफ-सफाई व्यवस्था खराब होने और दुव्यर्वस्था की मिल रही शिकायत के बाद शनिवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान भर्ती मरीजों का तौलिया बदलने व उनका चिकित्सकीय सहयोग करने का निर्देश संबंधितों को दिया। चेतावनी दी शिकायत मिलने के बाद संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग महिला एवं प्रसूति विभाग एनआरसी सीएनसीयू इमरजेंसी ट्रामा सेंटर, ब्लड बैंक, सामान्य वार्ड एक स्टाप सेंटर का काकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डा.एसके सिंह अस्पताल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.बी सागर उपस्थित रहे। निरीक्षण में प्राचार्य ने बताया की आकस्मिकता को देखते हुए 2...