मिर्जापुर, सितम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड के पास सोमवार को अस्पताल में भर्ती पति को देखने आई पत्नी की बाइक के धक्के से मौत हो गई। पति के लिए चाय लेने दुकान पर जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिगना थाना क्षेत्र के नरोइया गांव के 35 वर्षीय शहनूर के पति नियाज अली बीमार थे। परिजनों ने उन्हें कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार की शाम अस्पताल में भर्ती पति को देखने पत्नी शहनूर आई थी। कुछ देर बाद अस्पताल से बाहर निकली और पति के लिए चाय लेने जा रही थीं तभी बथुआ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने शहनूर को टक्कर मार दिया। बाइक की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। बाइक सवार ने घायल...